आईपीएल 2022 का बिगुल बज चुका है. क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने भी टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से हुंकार भर दी है.
टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान रोहित, बुमराह समेत सभी खिलाड़ियों ने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.
वीडियो में कप्तान रोहित के साथ 15.25 करोड़ में बिकने वाले ईशान किशन और बुमराह क्वारंटाइन पूरा करने के बाद प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से 27 मार्च को भिड़ना है.