IPL 2024: आरसीबी ने शनिवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 68वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराते हुए जीत दर्ज की और इसके साथ ही शरुआती 8 मैचों में सिर्फ एक मुकाबला जीतने वाली बैंगलुरु टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में भी क्वालीफाई किया.
टीम की इस शानदार जीत के बाद विराट कोहली काफी खुश नजर आए और वह उछलने-कूदने लगे. कोहली ने इस दौरान टीम के साथी खिलाड़ियों को गले लगाया. हालांकि, इस खुशी के मौके पर विराट भावुक भी हो गए. इस दौरान कोहली की आंखों से आंसू छलक पड़े तो स्टैंड्स में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी इस दौरान इमोशनल दिखाई दी. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.
बता दें कि आरसीबी 16 सीजन खेलने के बावजूद एक बार भी किताब जीतने में सफल नहीं रही है. हालांकि, 17वें सीजन में आखिर में टीम ने जिस तरह से वापसी की है, उसे देखते हुए फैंस के मन में आस बढ़ी है कि महिला टीम के बाद मेंस आरसीबी टीम भी अपना पहला कप जीतेगी. हालांकि, आरसीबी के साथ प्लेऑफ में कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद हैं. जिनसे पार पाना टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा.