आईपीएल 2023 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद खत्म होने के बाद विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच कथित तौर पर अनबन साफतौर पर देखने को मिली.
IPL 2023: आरसीबी ने 23 रनों से दिल्ली को दी मात, लगातार 5वां मुकाबला हारी डेविड वॉर्नर की टीम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ने ही एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. यहां विराट दिल्ली के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से हाथ मिलाते नजर आए, लेकिन गांगुली से वो हाथ नहीं मिला पाए.
बता दें कि सौरव गांगुली इस समय दिल्ली टीम के क्रिकेट डायरेक्टर हैं, जबकि कोहली आईपीएल में बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हैं.