पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुवाई करने वाले विराट कोहली आईपीएल 2022 में नए अवतार में नजर आएंगे. कोहली बतौर बल्लेबाज इस सीजन मैदान पर उतरेंगे और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए वह आरसीबी के खेमे में शामिल हो गए हैं.
IPL 2022: T Natarajan की रफ्तार भरी गेंद से स्टंप के हुए दो टुकड़े, VIDEO देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
विराट सोमवार की रात मुंबई में आरसीबी टीम से जुड़े और अगले तीन दिन वह अपना क्वारंटाइन पूरा करेंगे. 8 साल तक आरसीबी की कप्तानी करने के बाद पिछले सीजन कोहली ने टीम की बागडोर छोड़ने का ऐलान कर दिया था. 2008 में शुरू हुई इस मशहूर लीग में कोहली सर्वाधिक रन ठोके हैं. आरसीबी के पूर्व कैप्टन के बल्ले से 207 मैचों में अबतक 6,283 रन निकले हैं.
नए कप्तान फाफ डुप्लेसी की अगुवाई में बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रविवार 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.