विराट कोहली गुरुवार को लंबे समय बाद आईपीएल में कप्तानी करते नजर आए. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने एक बयान से सभी को हैरान कर दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कोहली से 'GOAT' प्लेयर को चुनने को कहा गया था.
IPL 2023: कम स्कोर का बचाव करना है तो 'नो टेंशन', LSG के कप्तान केएल राहुल हैं उस्ताद
इस दौरान उन्होंने एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ियों का नाम दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि कोहली ने जिन्हें 'GOAT' बताया उसमें एमएस धोनी और रोहित शर्मा दोनों का नाम नहीं है.
इसके जवाब में कोहली ने कहा कि यह बहुत मुश्किल सवाल है और ऐसे में वह किसी एक प्लेयर को नहीं चुन पाएंगे. कोहली ने आगे दो प्लेयर को 'GOAT' बताया, जिसमें एबी डी विलियर्स और लसिथ मलिंगा का नाम शामिल रहा.