आईपीएल 2024 में बल्ले से जमकर कोहराम मचा रहे विराट कोहली ने अपनी सफलता का राज खोल डाला है. विराट ने बताया कि वह चीजों को काफी सिंपल रखने की कोशिश करते हैं और आंकड़ों से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए किंग कोहली ने कहा, "मुझे चीजों को काफी सिंपल रखना पसंद है. मुझे आंकड़ों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. मैंने कभी भी किसी भी गेंदबाज का एनालिसिस, हाथों की पोजीशन नहीं देखी है, क्योंकि उस दिन वह बॉलर कुछ अलग कर सकता है. ऐसे में मुझे परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालना होगा. मुझे अपनी आंखों पर भरोसा रखना होगा और गेंद के खिलाफ रिएक्ट करते हुए सिचुएशन का हल निकालना होगा. जब आप अपने पैरों पर खड़े होकर सोचते हैं, तो आप हर समस्या का हल निकाल लेते हैं."
विराट ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता है कि कंप्यूटर एनालिसिस आपको सामने आने वाली परिस्थिति के बारे में बता सकते हैं. यह आपको उसके लिए तैयार नहीं कर सकता है. जैसा मैंने पहले भी कहा कि मेरा क्रिकेट पूरी तरह से गेम के बेसिक पर आधारित है. मैं अपने गेम को तीनों ही फॉर्मेट में एक जैसा रखने की कोशिश करता हूं."