रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कैच लेने के दौरान विराट कोहली चोटिल हुए थे और अब उनकी इंजरी ने WTC फाइनल के मद्देनजर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. विराट कोहली की इंजरी पर RCB के कोच संजय बांगर ने अपडेट देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हां, उनके घुटने में थोड़ी चोट लगी थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये ज्यादा सीरियस है.
विराट ने 4 दिनों के अंदर बैक टू बैक 2 शतक बनाए हैं और वो उन प्लेयर्स में से हैं जो ना सिर्फ बैट से बल्कि अपनी फील्डिंग से भी टीम की जीत में पूरा डेडिकेशन दिखाते हैं. बांगर बोले कि उन्होंने काफी रनिंग की, कुछ दिन पहले 40 ओवर और आज रविवार के मैच में वो 35 ओवर के लिए ग्राउंड पर थे.
वो हर गेम में अपना बेस्ट दे रहे हैं और उनकी इंजरी चिंता का विषय जरूर है. बता दें कि विराट कोहली फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे जिसके बाद वो बाहर बैठे रहे.