विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. विराट ने आरसीबी के पॉडकास्ट में बताया कि वर्कलोड मैनेज करने और खुद को स्पेस देने की चाह में उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.
IPL 2022: Dhawan नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी में Punjab Kings, जल्द होगा ऐलान
कोहली ने कहा कि वह इस फैसले को लेकर एक और साल सोचने नहीं चाहते थे. विराट के अनुसार उनके लिए जिंदगी और क्रिकेट में क्वॉलिटी काफी मायने रखती है.
बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के लिए अभी तक अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. कोहली उन तीन प्लेयर्स में से एक थे, जिनको आरसीबी ने इस साल रिटेन किया था.