यह झुका हुआ सिर और लटका हुआ चेहरा बयां कर रहा है कि किस कदर कोहली का विराट बल्ला आईपीएल 2022 में रनों के लिए तरस रहा है. शतक और फिफ्टी की तो बात छोड़िए विराट खाता खोलने के लिए 22 गज की पिच पर लड़ाई लड़ रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन में यह तीसरी दफा हुआ जब कोहली पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पैड की तरफ फेंकी गई सुचित को गेंद को विराट सीधा विलियमसन के हाथों में मार बैठे.
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की बढ़ी मुश्किलें, इस वजह से बायो-बबल छोड़ घर लौटे Shimron Hetmyer
इससे पहले भी हैदराबाद के खिलाफ जब कोहली मैदान पर उतरे थे तो यही कहानी रही थी, सिर्फ उस बार गेंदबाज मार्को जेनसन थे. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली छठी बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं. विराट की फॉर्म किस कदर गिरती जा रही है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कोहली आईपीएल के 14 सीजन में सिर्फ तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे, जबकि इस साल वो अबतक 11 मैचों में ही तीन दफा पहली बॉल पर चलते बने हैं.
आरसीबी के पूर्व कप्तान ने आईपीएल 2022 में खेले 11 मैचों में 111 के मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 216 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट महज एक बार ही पचास का आंकड़ा पार कर सके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल कोहली का रनों के लिए संघर्ष खत्म नहीं हो रहा है और अगर यही कहानी चलती रही तो टीम मैनेजमेंट कब तक विराट पर भरोसा दिखा पाएगी यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.