मुंबई के खिलाफ दहलीज पर खड़े रहने के बावजूद गुजरात टाइटंस जीत दर्ज करने में नाकाम रही. आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया, मिलर के होने के बावजूद आईपीएल 2022 में यह पहला मौका रहा जब टीम को चेज करते हुए हार का मुंह देखना पड़ा. इस बीच, जीती हुई बाजी हारने के लिए वीरेंद्र सहवाग और केविन पीटरसन ने कप्तान हार्दिक पांड्या और राहुल तेवतिया को जिम्मेदार ठहराया है और जमकर लताड़ लगाई है.
IPL 2022 GT vs MI : मुंबई ने दर्ज की दूसरी जीत, रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 5 रनों से हराया
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते पीटरसन हार्दिक और तेवतिया के रनआउट के समय पर डाइव ना करने से नाखुश दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि दोनों बल्लेबाजों की तरफ से अपनी विकेट बचाने का वो जज्बा नहीं दिखा, जो एक टाइट रनआउट में दिखना चाहिए. साथ ही टीम में मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली अप्रोच भी नजर नहीं आई.
वहीं, 'क्रिकबज' के साथ बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा कि मुझे लगता है कि गुजरात के ओपनर्स को फ्लॉप हो जाना चाहिए था, क्योंकि वह जल्दी आउट हो जाते हैं तो टीम अक्सर ऐसे मुकाबले अपने नाम कर लेती है. उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक और तेवतिया ने आज अपनी कब्र खुद खोदी और उन्होंने वो मैच गंवा दिया जिसको आपको आसानी से जीतना चाहिए था.