आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से चमक बिखने का इनाम अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में सिलेक्शन के तौर पर मिला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अर्शदीप को टीम में शामिल किया गया है. पंजाब के इस बॉलर की गेंदबाजी से भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी काफी इंप्रेस हुए हैं. सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए अर्शदीप की जमकर तारीफ की.
IPL 2022: SRH के इस खिलाड़ी के कायल हुए Ravi Shastri, बताया भविष्य में बनेगा भारत का स्टार ऑलराउंडर
सहवाग ने कहा कि अर्शदीप ने उनको इसलिए इतना प्रभावित किया है, क्योंकि वह पंजाब की तरफ से आखिरी तीन में से दो ओवर डालते थे. वीरू ने कहा कि भले ही अर्शदीप के नाम ज्यादा विकेट दर्ज ना हो, लेकिन उनकी इकॉनमी लाजवाब रही है. पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अर्शदीप वो गेंदबाज हैं, जो नई बॉल से पहला और डेथ ओवरों में आखिरी के दो ओवर फेंकते हैं.
सहवाग के अनुसार उन्होंने ऐसा करते हुए अपने टाइम में सिर्फ जहीर खान और आशीष नेहरा को देखा था और इस समय यह काम अर्शदीप, बुमराह और भुवनेश्वर कर रहे हैं. सहवाग ने माना कि अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल काम होता है.
अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. आईपीएल 2022 में पंजाब के लिए इस फास्ट बॉलर ने 14 मैचों में 10 विकेट निकाले और उनका इकॉनमी 7.70 का रहा.