आईपीएल की शुरुआत से पहले ही फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के चार दमदार खिलाड़ी, वॉर्नर, कमिंस, हेजलवुड और मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे के चलते टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
टी-20 सीरीज में श्रीलंका की अकेले बैंड बजाएंगे कप्तान Rohit Sharma, यकीन नहीं तो देख लीजिए यह आंकड़े
इन चारों ही प्लेयर्स को पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी के चलते यह चारों खिलाड़ी 5 अप्रैल तक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वहीं, पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम में चुने गए मार्कस स्टोयनिस, जेसन बेहरनडोर्फ शॉन एबॉट, मिचेल मार्श भी पहले दो हफ्तों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
हालांकि, अभी आईपीएल 2022 के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, पर रिपोर्ट्स के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते से होने की उम्मीद जताई जा रही है.