IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ा फेरबदल करते हुए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी. रोहित के कप्तानी जाने के बाद इस बाद की अटकलें लग रही हैं कि हिटमैन अब शायद अगले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए ना खेलें.
इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने MI के इस फैसले पर चिंता जताते हुए बड़ी बात कह डाली है. अकरम ने कहा कि अगले सीजन रोहित शर्मा को वो कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल होते हुए देखना चाहते हैं.
'मेरे रिकॉर्ड को खतरा है...', ब्रायन लारा ने युवा भारतीय बल्लेबाज को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो अगले सीजन में मुंबई इंडियंस में नहीं होंगे. मैं उन्हें केकेआर में देखना पसंद करूंगा. कल्पना कीजिए गौतम गंभीर मेंटर होंगे, श्रेयस अय्यर कप्तान होंगे. रोहित शर्मा वहां ओपनिंग करेंगे. उनके पास बहुत मजबूत बल्लेबाजी होगी. वो कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें KKR में देखना अच्छा होगा.'