CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को शनिवार को खेले गए मुकाबले में हराते हुए प्लेऑफ में धांसू एंट्री की. हालांकि, जीत के अगले दिन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, एमएस धोनी ने जब आरसीबी के खिलाफ सीएसके के रन चेज के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का लगाया, तो फैंस को लगने लगा था कि धोनी सीएसके को यह मैच जिता देंगे.
दिनेश कार्तिक के मुताबिक, स्टेडियम के बाहर गए उस गगनचुंबी छक्के ने इस मैच को बेंगलुरु के पक्ष में झुका दिया. दरअसल, आरसीबी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में बातचीत के दौरान कहा, "आज होने वाली सबसे अच्छी बात यह थी कि धोनी ने मैदान के बाहर छक्का मारा और हमें एक नई गेंद मिली, जिससे गेंदबाजी करना काफी बेहतर था. कार्तिक की इस बात पर विराट कोहली खुद अपनी हंसी नहीं रोक सके.
बता दें कि पहली पारी के दौरान मैदान पर बारिश आने की वजह से गेंद बार-बार गीली हो रही थी. जिस वजह से गेंदबाजों के हाथ से कई बार गेंद फिसल रही थी. हालांकि, आरसीबी को मिली नई गेंद का फायदा मिला और आखिरी 5 गेंदों में सिर्फ एक रन खर्च करते हुए टीम को एमएस धोनी के रूप में बड़ा विकेट मिला, जो इस मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ.
IPL 2024: CSK के खिलाफ मिली जीत के बाद मैदान पर ही रोने लगे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा भी हुईं इमोशनल