RR vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को 5 विकेट लेकर राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने टीम कि सफलता का राज टीम के अच्छे माहौल और मैनेजमेंट की तरफ से दी जा रही फ्रीडम को बताया.
राजस्थान ने संदीप और ट्रेंट बोल्ट की घातक बॉलिंग से पहले मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर लगाने से रोका और इसके बाद यशस्वी जायसवाल का शानदार शतक और संजू सैमसन की सुझबुझ के साथ खेली गई नाबाद पारी की बदौलत अपने होम ग्राउंड में मुंबई की टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी.
संदीप ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह स्पष्ट रूप से खुशी का माहौल है. बहुत पॉजिटिव. हमारा मैनेजमेंट वास्तव में अच्छा है, वे हर किसी को बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त करने की अनुमति दे रहे हैं और मैं कहूंगा कि संजू सैमसन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वे अपने गेंदबाजों को उनके अनुसार फील्ड सेट करने और गेंदबाजी करने की सभी आजादी दे रहे हैं. इसलिए मैं कहूंगा कि फ्रीडम और साथ ही एक अच्छा माहौल से हमें परिणाम मिल रहे हैं."
'हर कोई अपनी भूमिका जानता है', राजस्थान से मिली करारी हार पर बोले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या
संदीप ने सैमसन की तारीफ करते हुए आगे कहा, "जाहिर तौर पर उन्होंने हर किसी के मन को समझने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेला है. वह जानते है कि कैसे प्रेरित करना है और यदि आपने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है तो वह जानते है कि क्या कहना है. किसी न किसी तरह, वह हमेशा सही शब्द लेकर आते है. उन्हें जो शब्द कहने की जरूरत होती है. इसके साथ ही मुझे आश्चर्य है कि वह ऐसा कैसे करते है."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि जब हमने शुरुआत की थी तब विकेट ऐसा ही था. पिच धीमी और निचली तरफ थी, इसलिए मेरी योजना वैरिएशन और कटर गेंदबाजी जारी रखने की थी.