RR vs DC: आईपीएल 2024 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराते हुए सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. राजस्थान की इस जीत में दो खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान रहा, इनमे पहला नाम टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग और दूसरा नाम आवेश खान का है.
रियान पराग ने जहां 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 84 रनों की पारी खेलकर टीम को संकट की स्थिति से निकालकर राजस्थान का स्कोर 180 के पार पहुंचाया. वहीं इसके बाद आवेश खान ने आखिरी ओवर में 17 रनों का बचाव करते हुए यह मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया.
इस मैच के बाद आवेश खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रियान पराग की तारीफ करते हुए कहा, 'रियान ने काफी अच्छी पारी खेली. हमारी टीम के विकेट गिर जाने के साथ ही रन रेट भी काफी कम था. ऐसे में रियान ने शानदार पारी खेली और उनकी वजह से ही हम ये मैच जीतने में सफल रहे. रियान की पारी की बदौलत हमें एक फाइटिंग टोटल मिला. पराग ने काफी सूझबुझ के साथ बल्लेबाजी की और आखिरी ओवर में उन्होंने जिस तरह से 20-25 रन बटोरे, उसकी वजह से मुझे आखिरी ओवर डालने का मौका मिल सका.
RR vs DC: 'मैं 3 दिनों से बिस्तर पर था...', राजस्थान को मैच जिताने के बाद रियान पराग ने किया बड़ा खुलासा