IPL फाइनल के बाद, धोनी ने कहा कि वह कोशिश करेंगे और एक और आईपीएल सीजन खेलेंगे, लेकिन साथ ही कहा कि इसके लिए उनकी ओर से भारी फिजिकल एफर्ट की भी आवश्यकता होगी.
CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बुधवार को कहा कि धोनी अपने इलाज पर फैसला करने से पहले मुंबई में स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स से विशेषज्ञ राय लेंगे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें धोनी घुटने पर पट्टी बांधते हुए नजर आ रहे हैं.
लोग इस वीडियो का रिप्लाई देते हुए धोनी को अपना ख्याल रखने का और रिटायरमेंट ले लेने की सलाह दे रहे हैं.
'अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय धोनी', देखें 5 IPL जीतने वाले कप्तान के आंकड़े