IPL 2022 Mega Auction: भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी और बल्ले से दमखम दिखाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ओडियन स्मिथ (Odean Smith) की मेगा ऑक्शन में बल्ले-बल्ले हुई है. स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.
स्मिथ ने वनडे सीरीज में विराट कोहली, धवन का बड़ा विकेट लेने के साथ कुल 3 विकेट निकाले थे. हालांकि, बड़े शॉट्स खेलने की उनकी काबिलियत को देखते हुए टीमों ने कैरेबियाई खिलाड़ी के लिए जमकर बोली लगाई. स्मिथ ने दूसरे वनडे में 20 गेंदों में 24 तो आखिरी एकदिवसीय में महज 18 गेंदों में 36 रनों की तूफानी पारी खेली थी.