आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की धमाकेदार शुरुआत रही है. टीम ने जहां अपने पहले मैच में केकेआर को हराया और दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से मात दी. टीम की खुशी में चार चांद लगने वाले हैं, क्योंकि इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन टीम से जुड़ने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 10 अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे. बता दें कि पंजाब किंग्स को अपना अगला मैच 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और यह तय है कि टीम को इस मैच में लिविंगस्टोन की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. हालांकि वह 13 अप्रैल को टीम के लिए चौथे मैच में मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं.