RCB IPL 2024: बड़ी पुरानी कहावत है कि 'हाथ आया पर मुंह ना लगा' कुछ ऐसा ही हाल आईपीएल के इतिहास में आरसीबी का रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम तीन बार फाइनल तक पहुंची, तो छह बार टीम ने प्लेऑफ की जंग में कदम रखा. हालांकि, हर बार हाथ लगी तो क्या सिर्फ निराशा. आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ट्रॉफी को उठाकर चूमने का आरसीबी का सपना एक बार फिर महज सपना ही बनकर रह गया.
स्टार विदेशी खिलाड़ी दगाबाज निकले, तो जिन गेंदबाजों पर बेंगलुरु टीम को गुमान था वो आईपीएल 2024 में औंधे मुंह गिरे. हालांकि, आरसीबी की यह कहानी कोई नई नहीं है. हर सीजन टीम का हाल बड़े मैचों में इसी तरह से बेहाल होता है, पर मजाल है टीम अपनी गलतियों से सीख ले ले. इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में आरसीबी अपनी बर्बादी की कहानी खुद लिखती है, कैसे वो आइए आपको समझाते हैं.
दमदार खिलाड़ियों का साथ छोड़ना पुरानी आदत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनकी कदर टीम ने नहीं की. नतीजा यह हुआ है कि दूसरी टीम में जाने के बाद वही खिलाड़ी टूर्नामेंट में स्टार बनकर उभरे. इस लिस्ट में सबसे बड़े नाम युजवेंद्र चहल का ही है. आरसीबी को कामयाब बनाने के लिए जी-जान लगाने वाले चहल को आरसीबी ने आसानी से जाने दिया. वही चहल एलिमिनेटर में टीम पर भारी पड़ गए और उन्होंने विराट कोहली को चलता कर दिया. सिर्फ चहल ही नहीं, केएल राहुल, शेन वॉट्सन और कई बड़े नामों को इसी तरह से आरसीबी ने रिलीज किया.
IPL 2024 Eliminator, RCB vs RR: दिनेश कार्तिक Out या Not Out? थर्ड अंपयार के फैसले पर हुआ बड़ा विवाद
स्टार विदेशी प्लेयर्स दगाबाज
आईपीएल के हर मेगा ऑक्शन में आरसीबी पानी की तरह पैसा बहाकर स्टार खिलाड़ियों की फौज तैयार करती है. आईपीएल 2024 में भी यही देखना को मिला. हालांकि, अब इसको बेंगलुरु की खराब किस्मत कह लीजिए या कुछ और, लेकिन इस टीम की ओर से खेलने वाले बड़े-बड़े विदेशी नाम बुरी तरह से फ्लॉप हो जाते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में धांसू बल्लेबाजी से दिल जीतने वाले ग्लेन मैक्सवेल से आरसीबी खेमे और फैन्स को बड़ी उम्मीदें थीं. मगर मैक्सवेल ने ऐसा दिल तोड़ा कि आरसीबी की टीम कहीं की नहीं रही. आईपीएल 2024 में मैक्सवेल के बल्ले से 10 मैचों में रन निकले महज 52. चौके-छक्कों की बारिश करने के लिए मशहूर मैक्सवेल इस सीजन कुल मिलाकर सिर्फ 6 चौके और दो सिक्स ही लगा सके. एलिमिनेटर जैसे बड़े मुकाबले में मैक्सवेल खाता तक नहीं खोल सके. मैक्सवेल ही नहीं, कैमरून ग्रीन, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े नामों ने भी अहम मौके पर पीठ दिखा दी.
गेंदबाजों ने तोड़ा दिल
आईपीएल 2024 में एकबार फिर आरसीबी के लिए गेंदबाज कमजोर कड़ी साबित हुए. पूरे सीजन सिराज की फॉर्म छूमंतर रही, तो यश दयाल कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ ने भी दिल खोलकर रन लुटाए. एलिमिनेटर मैच को भी आरसीबी के बॉलर्स ने शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए एकतरफा कर डाला. टीम मैनेजमेंट हर साल नए गेंदबाजों को आजमाती है, पर यह दांव हर सीजन उल्टा पड़ जाता है.
बड़े मैचों में छूमंतर हो जाती है धांसू फॉर्म
आरसीबी के साथ यह दिक्कत हर सीजन रही है. पूरे टूर्नामेंट में धांसू खेल दिखाने वाले टीम के स्टार खिलाड़ी बड़े मैचों में आरसीबी को धोखा दे देते हैं. एलिमिनेटर मैच में यही काम विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी की जोड़ी ने किया.
आरसीबी को यह बात समझनी होगी कि स्टार खिलाड़ियों की भरमार से टूर्नामेंट को नहीं जीता जाता है, बल्कि अच्छी गेम प्लानिंग, होमवर्क और प्लेयर्स पर भरोसा दिखाकर बड़े मैचों में विपक्षी टीम के किले को भेदा जाता है.