शुक्रवार को खेले गए IPL 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बॉल पकड़ते समय घुटने के दर्द से कराहते दिखे थे. ऐसे में धोनी के आगे के मैचों में खेलने को लेकर कई सवाल थे जिसपर CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चुप्पी तोड़ी है.
मीडिया से बातचीत में फ्लेमिंग ने कहा कि मैच के आखिरी पलों में वो एक क्रैम्प था और कैप्टन धोनी को घुटने की कोई समस्या नहीं है. फ्लेमिंग बोले कि धोनी अपनी बाउंडेशन्स को बेहतर जानते हैं और वो आगे भी बल्ले के साथ अपना किरदार निभाते नजर आएंगे. फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी एक दिग्गज हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बहुत ही इम्पॉर्टेंट प्लेयर है.