सीएसके के उप-कप्तान और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम को अपनी गेंदबाजी योजनाओं में बदलाव नहीं करना पड़ेगा क्योंकि एम.चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों के पक्ष में है जो उन्हें राजस्थान रॉयल्स की मजबूत बैटिंग लाइन अप का मुकाबला करने में मदद करेगी.
उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को जिस दिन वे गेंदबाजी कर रहे हैं, उस पिच के अनुसार सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है.
चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुधवार को चेपॉक के मैदान में आईपीएल के पहले सत्र की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी.
चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच होगा.
जडेजा ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बारे में पूछे जाने पर कहा,'मुझे क्या कहना चाहिए. वह सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ही नहीं, भारतीय क्रिकेट के भी दिग्गज हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं.'
उन्होंने कहा,'उम्मीद है, हम कल का मैच जीतेंगे. धोनी को कप्तान के रूप में 200वें मैच में जीत का तोहफा देने की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि हम पिछले दो मैचों में जिस तरह से खेले हैं, उस लय को जारी रखेंगे.'
IPL 2023: अर्धशतक ठोका फिर भी नहीं बख्शे गए विराट कोहली! इंग्लिश कमेंटेटर ने साधा निशाना