IPL के इस सीजन मे दिल्ली कैपिटल्स विनिंग ट्रैक पर लौटने में पूरी तरह संघर्ष करती दिखी. हालांकि, फ्रेंचाइजी के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इस सीजन अपनी शानदार परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया. द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अक्षर पटेल ने इस खराब दौर में अपने कप्तान डेविड वॉर्नर का भी बचाव किया.
IPL 2023: CSK के अंगेस्ट रेनबो जर्सी में दिखेगी दिल्ली कैपिटल्स, ये है वजह...
अक्षर पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर मेरे पास कप्तानी का ऑफर आता तो मैं उसे ठुकरा देता क्योंकि जब आपकी टीम खराब सीजन से गुजर रही तो इस तरह की चीजें इसे और खराब बना देती हैं. वो बोले कि आपको अपने कप्तान और प्लेयर्स का सपोर्ट करते रहने की जरुरत है क्योंकि अगर आग बीच सीजन कप्तान बदलते हैं तो इससे अच्छा मैसेज नहीं जाता है.
उन्होंने कहा कि बतौर टीम हम फेल साबित हुए हैं लेकिन आप इसके लिए कप्तान को ब्लेम नहीं कर सकते हैं. बता दें कि पटेल का ये सीजन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 268 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट चटकाए हैं.