अपनी अगुवाई में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश धुल आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. धुल को दिल्ली ने 50 लाख रुपये खर्च करते हुए टीम में शामिल किया है.
Liam Livingstone पर मेहरबान हुई पंजाब किंग्स, इंग्लिश ऑलराउंडर को 11.50 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा
अंडर 19 वर्ल्ड कप्तान ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रखा था. यश ने विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 110 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो यश के बल्ले से 4 मैचों में 76.33 के बेहतरीन औसत से 229 रन निकले थे.