सनराइजर्स हैदराबाद के 23 साल के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के इस क्रिकेटर ने आईपीएल 2024 के आठ मैचों में 218.18 की शानदार स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वह प्रतिष्ठित 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड जीतने की रेस में भी हैं.
युवराज सिंह ने बताए दो नाम, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए साबित होंगे 'एक्स फैक्टर'
उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनको टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग भी बढ़ गई है. हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को लगता है कि अभिषेक अभी भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए तैयार नहीं हैं जो जून में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाला है.
युवराज ने पिछले कुछ सालों में अभिषेक के साथ मिलकर काम किया है और खुद अभिषेक युवराज को अपना गुरू मानते हैं. युवराज को लगता है कि पंजाब के इस बाएं हाथ के खिलाड़ी को इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार होने में फिलहाल समय चाहिए.
युवराज ने कहा, 'अभिषेक बहुत करीब हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. हमें एक अनुभवी टीम लेनी होगी. जाहिर है कुछ लोग भारत के लिए खेले हैं. वर्ल्ड कप के बाद अभिषेक को भारत के लिए खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्हें आने वाले छह महीने इसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.'
युवराज ने यह भी कहा कि अभिषेक का आईपीएल के मौजूदा सीजन में 218.18 का शानदार स्ट्राइक रेट है, लेकिन उन्हें अभी भी क्रीज पर समय बिताना होगा और बड़ी पारी खेलनी होगी.