ममता सरकार ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को Z कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है. बता दें कि गांगुली को पहले ही Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जा रही थी लेकिन अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था को पश्चिम बंगाल सरकार ने बढ़ा दिया है.
IPL 2023: क्या है प्लेऑफ रेस का हाल? जानें कौन सी टीमें हैं क्वालिफिकेशन के करीब
रिपोर्ट्स की मानें तो इस संबंध में गांगुली की तरफ से कोई भी अनुरोध नहीं किया गया था लेकिन अबतक इस बात का पता नहीं चल सका है कि कहीं दादा की जान को कोई खतरा तो नहीं है. मौजूदा वक्त में सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं और फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का रोल निभा रहे हैं.