WTC Final: केएल राहुल के चोटिल होने के चलते बीसीसीआई ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. जांघ में चोट के चलते केएल राहुल आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हुए हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चोटिल जयदेव उनादकट के बारे में भी अपडेट दिया, जो नेट्स में साइड रोप पर फिसलने के बाद अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे थे. उनादकट फिलहाल स्ट्रेंथ और रिहैब सेशन से गुजर रहे हैं और उनकी भागीदारी पर फैसला कुछ टाइम बाद लिया जाएगा.
वहीं उमेश यादव, जो बाएं हैमस्ट्रिंग की मामूली चोट के कारण एक्शन से बाहर हैं उन्होंने केकेआर के लिए नेट्स में गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है. इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में नामित किया गया है.