WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे भारतीय पहलवानों को दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जापान की पहलवान रिसाको कवाई का समर्थन मिला है. ट्विटर पर BBC का एक वीडियो रिट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही एक ऐसा वातावरण मिलेगा जहां इंडियन एथलीट शांति के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं.
IPL 2023: फाइनल में पहुंची हार्दिक की टीम, मुंबई इंडियंस को दी 62 रनों से मात
दरअसल, जिस वीडियो को कवाई ने रिट्वीट किया है उसमें भारतीय पहलवान ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर वो जंतर-मंतर पर धरना नहीं दे रहे होते तो एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे होते. मालूम हो कि रिसाको कवाई ने टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड अपने नाम किया था साथ ही वो तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन भी रही हैं.