लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बाएं कंधे में चोट की वजह से IPL 2023 से बाहर हो गए हैं. ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को नेट प्रेक्टिस के दौरान जयदेव उनादकट चोटिल हुए थे जिसके बाद वो स्कैन के लिए मुंबई गए थे.
बता दें कि उनादकट WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनकी चोट ने भारत की भी परेशानी बढ़ा दी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जयदेव उनादकट के बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब करने की उम्मीद है जिससे वह इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल तक ठीक हो सकें.