लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है, जहां कप्तान लोकेश राहुल जांघ में गंभीर चोट के बाद आईपीएल 2023 के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं.
समझा जाता है कि बीसीसीआई के लिए राहुल को लंदन में सात से 11 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए तैयार करना मुश्किल होगा.
Mohammed Shami की बढ़ीं मुश्किलें, पत्नी हसीन जहां ने गिरफ्तारी के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका
राहुल को दाहिनी जांघ में यह चोट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ गेंद को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश के दौरान लगी थी.
पीटीआई के मुताबिक, इस मामले पर बोर्ड का कहना है कि राहुल इस समय लखनऊ में हैं और सीएसके के खिलाफ मैच के बाद गुरुवार को मुंबई जाएंगे, जहां उनका स्कैन किया जाएगा.