ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open 2022 Final) के पुरुष सिंगल्स फाइनल में भारत के लक्ष्य सेन ( Lakshya Sen) इतिहास रचने से चूक गए. लक्ष्य सेन को फाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन (Viktor Axelsen) ने हराया. विक्टर एक्सेलसेन ने सीधे सेटों में उन्हें 21-10, 21-15 से हराया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह फाइनल मुकाबला 53 मिनट तक चला.
लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी हैं. लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया को हराकर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी.