अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 8वीं बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का बैलन डी'ओर पुरस्कार जीता है. लियोनेल मेसी ने मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर Erling Haaland को खिताब की इस रेस में हराया.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉर्मर प्लेयर और इंटर मियामी के को-ऑनर डेविड बेकहम ने पेरिस में मेसी को ये पुरस्कार सौंपा.
लियोनेल मेसी ने इस खास उपलब्धि पर काफी खुशी जताते हुए कहा कि, "मैंने कभी भी इतने शानदार करियर की इमेजिनेशन नहीं की थी."
मेसी ने कहा कि, "उन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए खेलना का सौभाग्य मिला और इन ट्रॉफियों को जीतना काफी अच्छा रहा." मेसी बोले कि, "पहले कोपा और फिर वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का चैंपियन बनना अद्भुत है."
World Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान ने लगाई छलांग, श्रीलंका की राह हुई मुश्किल