IPL 2023, LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे. मार्कस स्टोइनिस ने 47 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान स्टोइनिस के बल्ले से 4 चौके और 8 छक्के निकले.
वहीं क्रुणाल पांड्या ने 49 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके. 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. बावजूद इसके लास्ट ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले को मुंबई जीत ना सकी और 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी.
'जरा सोचिए कि वो इंसान किस हालात से गुजर रहा है', ट्रोलिंग पर खुलकर बोले KL Rahul
लखनऊ के लिए यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके. मार्कस स्टोइनिस को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी जिंदा हैं.