जिसका डर था वही हुआ. इंग्लैंड और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लगातार कोहनी की परेशानी के कारण आईपीएल 2023 के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
ससेक्स में आर्चर के साथी, क्रिस जॉर्डन, जो पहले से ही 5 बार के चैंपियन के साथ जुड़े हुए हैं, को रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया है.
मुंबई ने जॉर्डन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में साइन किया.
एमआई ने एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज में कहा,“जोफ्रा आर्चर की रिकवरी और फिटनेस पर ईसीबी द्वारा नजर रखी जा रही है. तेज गेंदबाज अपने रिहैबिलिटेशन पर ध्यान देने के लिए स्वदेश लौटेगा,"
डेथ ओवरों के विशेषज्ञ माने जाने वाले जॉर्डन ने 2016 में आईपीएल में पदार्पण किया था और अब तक लीग में 28 मैच खेले हैं और 27 विकेट लिए हैं.
IPL 2023: 'रोहित शर्मा को अपना नाम ‘नो हिट शर्मा’ रख लेना चाहिए', MI के कैप्टन पर भड़के पूर्व दिग्गज