Mary Kom Retirement: 'मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है', अटकलों के बीच मैरी कॉम की सफाई

Updated : Jan 25, 2024 10:43
|
Editorji News Desk

बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम (Mary Kom) ने अपने रिटायरमेंट पर बोलते हुए कहा है कि "मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मुझे गलत तरीके से क्वोट किया गया है. मैं जब भी इसकी घोषणा करना चाहूंगी व्यक्तिगत रूप से मीडिया के सामने आऊंगी'.

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक मैरी कॉम ने कहा कि 'मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है और यह सच नहीं है. मैं 24 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जिसमें मैं बच्चों को प्रेरित कर रहा था और मैंने कहा, "मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र सीमा मुझे भाग लेने की अनुमति नहीं देती है, हालांकि मैं भाग ले सकती हूं." मैं अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं और जब भी मैं संन्यास की घोषणा करूंगा तो सभी को सूचित करूंगी."

बुधवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में मैरी कॉम के संन्यास लेने की बात सामने आई थी. दरअसल, इसके पीछे की वजह मैरी कॉम का दिए जाने वाला बयान है. मैरी कॉम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, 'मुझमें अभी भी भूख है, लेकिन दुर्भाग्य से उम्र सीमा खत्म हो जाने के कारण मैं किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती. मैं और खेलना चाहती हूं, लेकिन मुझे (उम्र सीमा के कारण) बॉक्सिंग छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मुझे संन्यास लेना ही होगा. इसलिए मैंने ऐसा किया है. मैंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल किया.'

मैरी कॉम के इस बयान के बाद उनके संन्यास लेने का अनुमान लगाया जाने और कुछ रिपोर्ट्स में उनके संन्यास लेने की बात सामने आई. जिसके बाद मैरी कॉम ने खुद इस बात का खंडन किया. बता दें कि मैरी कॉम 5 बार की एशियाई चैंपियन और 2012 की ओलंपिक पदक विजेता हैं. मैरीकॉम को 2006 में पद्मश्री और साल 2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.

RetirementMary Kom

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video