बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम (Mary Kom) ने अपने रिटायरमेंट पर बोलते हुए कहा है कि "मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मुझे गलत तरीके से क्वोट किया गया है. मैं जब भी इसकी घोषणा करना चाहूंगी व्यक्तिगत रूप से मीडिया के सामने आऊंगी'.
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक मैरी कॉम ने कहा कि 'मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है और यह सच नहीं है. मैं 24 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जिसमें मैं बच्चों को प्रेरित कर रहा था और मैंने कहा, "मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र सीमा मुझे भाग लेने की अनुमति नहीं देती है, हालांकि मैं भाग ले सकती हूं." मैं अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं और जब भी मैं संन्यास की घोषणा करूंगा तो सभी को सूचित करूंगी."
बुधवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में मैरी कॉम के संन्यास लेने की बात सामने आई थी. दरअसल, इसके पीछे की वजह मैरी कॉम का दिए जाने वाला बयान है. मैरी कॉम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, 'मुझमें अभी भी भूख है, लेकिन दुर्भाग्य से उम्र सीमा खत्म हो जाने के कारण मैं किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती. मैं और खेलना चाहती हूं, लेकिन मुझे (उम्र सीमा के कारण) बॉक्सिंग छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मुझे संन्यास लेना ही होगा. इसलिए मैंने ऐसा किया है. मैंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल किया.'
मैरी कॉम के इस बयान के बाद उनके संन्यास लेने का अनुमान लगाया जाने और कुछ रिपोर्ट्स में उनके संन्यास लेने की बात सामने आई. जिसके बाद मैरी कॉम ने खुद इस बात का खंडन किया. बता दें कि मैरी कॉम 5 बार की एशियाई चैंपियन और 2012 की ओलंपिक पदक विजेता हैं. मैरीकॉम को 2006 में पद्मश्री और साल 2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.