पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मिकी आर्थर को ऑनलाइन कोच के रूप में नियुक्त किए जाने की खबरें सामने आने के बाद, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इसपर तुरंत प्रतिक्रिया दी.
इस फैसले की आलोचना करते हुए अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'राष्ट्रीय टीम के लिए एक विदेशी कोच द्वारा ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था समझ से परे है.'
उन्होंने कहा, 'उभरते खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग देने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना जरूरी होगा.'
पीसीबी, कुछ स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार अगले 2 सप्ताह में टीम के ऑनलाइन कोच के रूप में आर्थर के अनुबंध को फाइनल टच देना चाहती है. रिपोर्टों में आगे बताया गया है कि जब वह टीम को ऑनलाइन कोचिंग देंगे, तो वह भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से ठीक पहले व्यक्तिगत रूप से उनके साथ जुड़ेंगे.
वर्ल्ड कप में मिली असफलता के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच Graham Reid ने दिया इस्तीफा