मीराबाई चानू ने बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. मीराबाई ने 49 किलोग्राम में कुल 201 किलोग्राम का भार उठाते हुए स्वर्ण पदक को अपने नाम किया. मीराबाई ने स्नैच राउंड में कुल 88 किलो का भार उठाया.
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान, दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी
इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में भारत की वेटलिफ्टर ने पहले प्रयास में 109 किलो वजन उठाया, तो दूसरे प्रयास में 113 किलो का भार उठाने के साथ ही अपना और देश का पहला गोल्ड मेडल पक्का कर दिया.
मीराबाई ने इससे पहले साल 2018 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था, जबकि 2014 में महिला वेटलिफ्टर ने सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था. भारत का यह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तीसरा मेडल है. इससे पहले वेटलिफ्टिंग में ही संकेत महादेव ने देश को सिल्वर तो गुरुराजा ने ब्रॉन्ड मेडल दिलाया.
मीराबाई चानू ने किया गोल्ड मेडल पर कब्जा
कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई का लगातार दूसरा गोल्ड
2018 में भी मीराबाई ने जीता था गोल्ड