टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अब अलग रह रही अपनी पत्नी हसीन जहां (Hasin jahan) को हर महीने एक लाख 30 हजार रुपए देने होंगे. कोलकाता के लोअर कोर्ट (Court) ने सोमवार को यह आदेश सुनाया.
ये भी पढ़ें: Bombay HC: 'गर्भ रखना है या नहीं, ये चुनने का अधिकार सिर्फ महिला का मेडिकल बोर्ड का नहीं'
कोर्ट ने कहा कि शमी को गुजारा भत्ते के तौर पर 50 हजार रुपए हसीन जहां को व्यक्तिगत खर्चे के लिए और 80 हजार रुपए उनकी बेटी के पालन-पोषण होंगे. हालांकि, फैसला पक्ष में आने के बावजूद हसीन जहां खुश नहीं हैं क्योंकि साल 2018 में उन्होंने प्रति माह 10 लाख रुपये गुजारा भत्ता की मांग करते हुए एक कानूनी याचिका डाली थी. अब वो लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सकती हैं.