टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि बुमराह को वर्ल्ड कप टीम में शमी ने रिप्लेस किया है. वहीं, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है.
लाजवाब करियर के बावजूद Dhoni को रह गया इस बात का मलाल, बोले- भारतीय दिग्गज की तरह खेलना चाहता था
मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला लास्ट टी-20 वर्ल्ड कप में ही खेला था और उन्होंने पिछले एक साल में कोई भी टी-20 मैच नहीं खेला है. बता दें कि बुमराह को पीठ में समस्या होने के चलते टी-20 विश्व कप से बाहर होना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.