ICC Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2023 के 29वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 100 रनों से करारी शिकस्त दी है. ये टीम इंडिया की इस वर्ल्डकप में लगातार छठी जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 229 रनों का स्कोर बनाया था.
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 111 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए वहीं सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 49 रन निकले. इंग्लैंड के लिए डेविड विली सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके.
IND vs ENG: विराट कोहली का खौला खून, 0 पर आउट होकर दिखाई निराशा
230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन ही बना सकी और मुकाबले को 100 रनों से हार गई. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं बुमराह ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके.