टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा संग बुधवार को अपने पैतृक गांव जैंती तहसील के ल्वाली (जिला अल्मोड़ा) पहुंचे.जैसे ही धोनी अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ गांव की तरफ बढ़े तो उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब दिखे.
धोनी और साक्षी ने गांव के हरज्यू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान धोनी ने गांव के लोगों से आत्मीयता और बड़े प्यार से बातचीत की. इस दौरान धोनी का भव्य स्वागत हुआ. साक्षी ने भी गांव की महिलाओं से खूब बातचीत की. गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने धोनी और उनकी पत्नी का पारंपरिक च्यूड़े से पूजन कर उन्हें तरक्की का आशीर्वाद दिया.धोनी ने परिवार संग अपने कुल देवता गुरु गोरखनाथ जी के दर्शन भी किए.