भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ मुंबई में कुछ अज्ञात फैंस ने मारपीट (Prithvi Shaw Attacked For Denying Selfies) की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो नें देखा जा सकता है कि एक लड़की पृथ्वी के साथ हाथापाई कर रही है. लड़की के हाथ में बेस बॉल का डंडा है जिसे पृथ्वी ने भी पकड़ रखा है. इस दौरान लड़की पृथ्वी साव और उसके दोस्तों पर आरोप लगा रही है है कि क्लब में उनके साथ मारपीट की गई है.
ऐसी जानकारी है कि पृथ्वी अपने दोस्तों के साथ सांताक्रूज स्थित एक होटल में पार्टी करने गए थे. जहां फैंस को सेल्फी के लिए मना करने पर शोभित ठाकुर और सना उर्फ सपना गिल समेत 8 करीब आरोपियों ने उनके दोस्त की कार में तोड़फोड़ भी की.
यहां भी क्लिक करें: Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हमला, सेल्फी लेने से मना करने पर घटी घटना