वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज ने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का थ्रो फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. नीरज भारत की तरफ से वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बने हैं.
'टीम को एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप जिताना मेरा लक्ष्य', खराब दौर से गुजर रहे Virat Kohli का बड़ा बयान
इससे पहले अंजू बॉबी ने लॉन्ग जंप में साल 2003 में इसी टूर्नामेंट में बॉन्ज मेडल को अपने नाम किया था. नीरज हालांकि गोल्ड मेडल लाने से चूक गए और स्वर्ण पदक पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने कब्जा जमाया.
नीरज के लिए फाइनल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला थ्रो खराब गया. इसके बाद दूसरे प्रयास में भारतीय एथलीट ने 82.39 मीटर दूर थ्रो फेंका, तो तीसरे प्रयास में नीरज ने 86.37 मीटर का थ्रो फेंककर पदक की उम्मीद जगाई. चौथे प्रयास में हरियाणा के स्टार खिलाड़ी ने 88.13 मीटर का थ्रो फेंकते हुए इतिहास रच दिया.
नीरज ने 88.39 मीटर दूर भाला फेंकते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री मारी थी. बता दें कि नीरज पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे. वहीं, रोहित यादव ने अपने प्रदर्शन से निराश किया और वह 78.72 का बेस्ट थ्रो फेंकते हुए 10वें नंबर पर रहे.