Neeraj Chopra to miss Commonwealth Games 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से पहले भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. नीरज के दाएं पैर में ग्रोइन इंजरी है और वह इस कारण से ही वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे. नीरज ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर का थ्रो फेंकते हुए सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था.
नीरज भारत की तरफ से वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था और उसके बाद से वह लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे थे. स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज ने अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 89.94 मीटर का थ्रो फेंका था. नीरज के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत को हरियाणा के स्टार एथलीट से मेडल की आस थी.