नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है और वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज ने 88.17 मीटर तक भाला फेंक गोल्ड पर कब्जा जमाया.
टोटल छह राउंड वाले फाइनल मुकाबले में नीरज ने सेकेंड राउंड में ही 88.17 का थ्रो कर प्वाइंट्स टेबल में शानदार लीड ले ली जो उन्होंने लास्ट राउंड तक बरकरार रखी. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. पीएम ने लिखा कि उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय श्रेष्ठता का प्रतीक बनाता है.
नीरज की इस जीत के साथ ही देश में जश्न का माहौल है. ये वीडियो नीरज चोपड़ा के घर का है जहां बेटे के नाम गोल्ड होते ही सब लोग खुशी से झूम उठे. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रजत पदक अपने नाम किया जबकि चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
IND vs PAK: 'बोलने से कुछ नहीं होता...', अजीत अगरकर के दावे पर शादाब खान ने दिया जवाब