भारतीय स्टार जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दमदार वापसी करते हुए प्रतिष्ठित डायमंड लीग श्रृंखला के लुसान डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. नीरज ने 87.66 मीटर थ्रो के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया. वहीं, जर्मनी के जूलियन वीबर 87.03 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर 86.13 मीटर थ्रो के साथ चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे रहे. बता दें कि नीरज का इस साल में यह दूसरा गोल्ड है. वो दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे.
ये भी पढ़े:दीपिका पल्लीकल-हरिंदरपाल संधू चमके, Asian Squash Championship में भारत की शानदार जीत
नीरज ने ये गोल्ड मेडल अपने पांचवें प्रयास में जीता. हालांकि प्रतियोगिता में नीरज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उनका पहला थ्रो फाउल हो गया था लेकिन इसके बाद नीरज ने दमदार वापसी कर जर्मनी के जूलियन वीबर और चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे को पीछे को छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया