भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Star javelin thrower Neeraj Chopra) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. दरअसल वर्ल्ड एथलेटिक्स (world athletics) ने मेंस जैवलिन थ्रोअर की जो ताजा रैंकिंग जारी की है, उस लिस्ट में ओलिंपिक चैंपियन (Olympic champion) का नाम पहले नंबर है. अहम ये है कि नीरज वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन (number one in world ranking) की पोज़िशन हासिल करने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का एक महीना पूरा, आज निकालेंगे कैंडल मार्च
भारतीय स्टार ने 1455 रेटिंग पॉइंट के साथ ग्रेनेडा के जैवलिन थ्रोअर एलेक्जेंडर पीटर्स (Alexander Peters) को पीछे छोड़ दिया है. एलेक्जेंडर पीटर्स 1433 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मतलब, दोनों के बीच अब 22 अंक का फासला है, जो कि एक बड़ा गैप है.वहीं जैकब वडलेज्ज 1416 अंक के साथ रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पहली बार 2021 के टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक एंव फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने का कारमाना किया था.