न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हराया. कीवी टीम से मिले 177 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी.
टेस्ट सीरीज में इस कंगारू गेंदबाज से बचकर रहना Kohli, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर है जंग देखने को बेकरार
भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर ही लड़ाई लड़ सके, लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका. सुंदर ने 28 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जबकि सूर्या ने 47 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में कीवी टीम की ओर से कप्तान सैंटनर ने महज 11 रन खर्च करते हुए दो बड़े विकेट झटके.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को फिन एलेन और कॉन्वे ने जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 43 रन जोड़े. एलेन 35 रन बनाकर बनाकर आउट हुए, तो कॉन्वे की 52 रनों की पारी का अंत अर्शदीप ने किया.
इसके बाद आखिरी के ओवरों में डेरिल मिचेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में नाबाद 59 रन जड़े, जिसके कीवी टीम स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 176 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही.