भारतीय ओलंपिक संघ ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ को चलाने के लिए 3 सदस्यीय पैनल नियुक्त किया है. पीटी उषा के नेतृत्व वाले आईओए ने पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा को पैनल में शामिल किया है.
एड-हॉक पैनल के तीसरे सदस्य हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज होंगे जिनका नाम अभी तय नहीं किया गया है. गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही खेल मंत्रालय द्वारा कुश्ती संघ को एड-हॉक समिति को गठित करने का निर्देश दिया था. मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कमेटी के गठन के 45 दिनों के भीतर कार्यकारी समिति के चुनाव कराने के भी निर्देश जारी किए गए थे.