India's Squad changes for ODI World Cup 2023: बीसीसीआई ने वनडे विश्व कप की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए चयनित 15 सदस्यीय टीम में चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है. एशिया कप टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में अक्षर चोटिल हो गये थे.
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से ठीक पहले वापस घर लौटे साउथ अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma, जानें वजह
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज में आर अश्विन को खेलने का मौका मिला था. इस सीरीज में अश्विन ने दमदार बोलिंग करते हुए 2 मैचों में कुल 4 विकेट झटके थे. इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें वर्ल्ड कप के भारतीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है.